अभिषेक बच्चन को रास नहीं आया सीहोर का व्यवहार

एसडीएम बार-बार करते रहे अपील, कहते रहे प्लीज

सीहोर. इन दिनों राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिले व क्षेत्रों में फिल्मों की शुटिंग हो रही है. लगभग तीन फिल्मों की शुटिंग के लिए सुपर स्टार अभिषेक बच्चन, रवीना टंडन, अरबाज खान सहित अन्य बड़े सितारे भोपाल में मौजूद हैं. फिल्म केडी के लिए फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन राजधानी भोपाल में लगभग सप्ताह भर से मौजूद है. फिल्म के कुछ दृश्य रविवार को नजदीकी जिले सीहोर में दर्शाए जाने थे. इसके लिए सुपर अभिषेक बच्चन दोपहर 12 बजे के करीब सीहोर जिला मुख्यालय पहुंच गए थे. फिल्म के दृश्य तहसील चौराहा स्थित तहसील कार्यालय में शूट होना थे. लेकिन शहर के खराब व्यवहार की वजह से सुपर स्टार अभिषेक बच्चन अपनी शुटिंग नहीं कर पाए.
जनप्रतिनिधि-अफसरों ने किया परेशान
बता दें कि फिल्म केडी की शूटिंग के लिए सीहोर जिला मुख्यालय पहुंचे अभिनेता अभिषेक बच्चन सीहोर के खराब व्यवहार के चलते शूट नहीं कर पाए. यहां अभिषेक बच्चन से फोटो शूट कराने के लिए आम नागरिकों के साथ शहर के जनप्रतिनिधि और अफसर ललायित रहे. लगातार अफसर व जनप्रतिनिधि शूटिंग के दौरान खलल डालते रहे. नतीजतन घंटों प्रयासों के बाद भी सुपर स्टार अभिषेक बच्चन फिल्म केडी के शूट नहीं दे पाए.
एसडीएम करते रहे अपील
बता दें कि सीहोर का तहसील कार्यालय अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ भवन है. इस कार्यालय में इससे पहले भी कई फिल्मों की शुटिंग हो चुकी है. फिल्म केडी के लिए भी इसी स्थान को चयनित किया गया था. फिल्म के शुटिंग के लिए सभी जरुरी अनुमतियां ली गई थी. रविवार को फिल्म के शूट होना थे, जिसके लिए अभिनेता अभिषेक बच्चन सीहोर पहुंचे थे. लेकिन इसे विडम्बना ही कहेंगे कि यहां जनप्रतिनिधि, अफसर व लोगों के खराब व्यवहार की वजह से शुटिंग नहीं हो पा रही थी. डायरेक्टर द्वारा बार-बार लाईट, एक्शन और रोल जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन खलल की वजह से शूट नहीं हो रहा था. जब फिल्म की यूनिट परेशान हो गई तो अंत में सीहोर एसडीएम अमन मिश्रा को मोर्चा संभालना पड़ा. एसडीएम मिश्रा माईक के जरिए बार-बार लोगों से अपील करते सुने गए कि यूनिट स्टॉफ के अतिरिक्त जो भी लोग है कृपया वे बाहर चले जाए और बाहर से आनंद ले. यह हमाने लिए बड़ी ही शर्म की बात है कि कोई यूनिट बाहर से आई और शुटिंग के लिए पर्याप्त माहौल नहीं मिल पा रहा है. एसडीएम बार-बार प्लीज शब्द का उपयोग करते सुने गए.
तीनों फिल्मों की हो रही शूटिंग
बता दें कि इन दिनों राजधानी भोपाल व उसके आसपास के क्षेत्रों में तीन फिल्मों की शूटिंग चल रही है, जिनमें केडी, पटना शुक्ला और एनसीपी मूवी शामिल है. केडी में मुख्य अभिनेता के रूप में अभिषेक बच्चन भोपाल में रुककर शूटिंग कर रहे हैं, जबकि पटना शुक्ला के लिए अभिनेत्री रवीना टंडन और एनसीपी के एक्टर्स जीतू शूटिंग के लिए भोपाल में है. इन तीनों ही फिल्मों की शूटिंग भोपाल के मोती मस्जिद, भोजपुर और साकेत नगर में हो रही है. फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आईं रवीना टंडन के साथ उनकी बेटी भी मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page