सीहोर. गुजरात चुनाव के बाद अगले महीने दिसंबर में प्रदेश के मंत्रीमंडल में फेरबदल होने की संभावना है. इस फेरबदल में कई मंत्रियों के पद छिनेंगें तो जबकि कई विधायकों को मंत्री पद की सौगात मिल सकती है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि सत्ता परिवर्तन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी सीहोर विधायक सुदेश राय को भी मंत्री पद की सौगात मिल सकती है.
गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीमंडली में फिलहाल सीएम को छोड़ दें तो एक भी पद नहीं है, जबकि सीहोर जिला चार विधानसभा क्षेत्रों में आता है. इससे पहले इछावर विधानसभा से विधायक करण सिंह वर्मा को मंत्री बनने का अवसर मिलता रहा है. अब पुन: दिसंबर महीने में प्रदेश के मंत्रीमंडल में फेरबदल की संभावना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनावों को साधने के हिसाब से सीहोर के खाते में मंत्री पद आ सकता है. बताया जा रहा है कि सीहोर विधायक सुदेश राय ने सीएम चौहान के करीबी माने जाते हैं. विधायक राय ने प्रदेश के सत्ता परिवर्तन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. नतीजतन अब प्रदेश के राजनीतिक हलको में चर्चा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार विधायक सुदेश राय को मंत्री पद देकर उपकृत कर सकती है.