राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर के अवसर पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा जनता में राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रसारित करने हेतु मार्च पास्ट का आयोजन किया गया है उक्त मार्ग पास्ट में पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, एनसीसी, एनएसएस, खेल युवा कल्याण विभाग एवं स्कूल के छात्र भाग लिया गया ।
उक्त रैली का शुभारंभ कोतवाली चौराहे से मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
मार्च पास्ट कोतवाली चौराहे से शहर के महत्वपूर्ण मार्ग कोतवाली चौराहा से रवाना होकर लाल मस्जिद, चौराहा नमक चौराहा, उद्योग चौराहा, लीसा चौराहा, पान चौराहा, कोतवाली चौराहा, इंग्लिश पुरा रोड, भोपाल नाका होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहाँ सभी प्रतिभागियों को श्री चंद्र मोहन ठाकुर कलेक्टर सीहोर द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गई ।
तदोपरांत चंद्र मोहन मिश्रा कलेक्टर सीहोर एवं पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो शहर के महत्वपूर्ण मार्गों से होते हुए कोतवाली परिसर में समापन में हुआ उक्त रैली में 60 मोटरसाइकिल शामिल रही ।
इस अवसर पर Adm श्रीमती गुंचा सनोवर, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, SDM सीहोर बृजेश सक्सेना, रवि वर्मा Deputy Collector, नगर पुलिस अधीक्षक अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर और थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी मंडी, एवं अन्य राजस्व अधिकारी तथा यातायात प्रभारी सूबेदार प्राची राजपूत सहित रक्षित केंद्र तथा एसपी ऑफिस कोतवाली मंडी एवं ट्रैफिक का समस्त बल एवं एनसीसी के सीनियर बिंग के पीजी कॉलेज सीहोर श्री उदय डोलस एमजी कॉलेज सीहोर तथा जूनियर विंग में उत्कर्ष विद्यालय सीहोर एनसीसी एएनओ श्रीमती कविता ठाकुर दिनेश मेवाड़ा , तथा 160 NCC केडिटस एवं स्कूली छात्र शामिल हुए ।