स्वच्छ भारत मिशन पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
स्वच्छ भारत मिशन की ताकत बनेंगी महिला स्वसहायता समूह
आत्म निर्भर महिला सशक्तिकरण से भारत को मिलेगी नई दिशा-राकेश राय


सीहोर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब स्वसहायता समूह की महिलाओं को जोडक़र जागरुकता अभियान को गति देने पर अमल करते हुए सीहोर एसबीएम स्वच्छता अभियान अन्तर्गत सीहोर के यशोदा कुंज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सीहोर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने समापन अवसर पर उपस्थित स्वसहायता समूह की सेकड़ों महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब महिला स्व सहायता समूह महिलाओं को जागरुकता अभियान की ताकत बनाने की तैयारी है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत महिलाओं को साफ-सफाई के साथ-साथ आत्म निर्भर बनाने के लिये महिला समूह तैयार कर उन्हें स्वच्छता अभियान के साथ-साथ घरेलू साफ-सफाई के उपकरण बनाने के साथ-साथ फिनाईल, वर्तन की सफाई के डिर्टजेंट पाउडर स्वयं अपने घर पर तैयार कर उपयोग करने के साथ-साथ बाजार में भी क्रय करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी महिलाऐं आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ अपने जीवन यापन के लिये प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के साधन भी उपार्जित कर रही है। विगत दिनों कोरोना महामारी के चलते सबसे बड़ा कारण गंदगी अपने शरीर साफ -सफाई उभर कर सामने आया था। प्रशिक्षण के माध्यम से सभी नगर वासियों को अपने शरीर की साफ-सफाई के दिशा निर्देश दिये गये ताकि बीमारियों से उनकी रक्षा हो सके। नगर को साफ-सुथरा बनाये रखने की जवाबदारी नगर निकाय की तो है ही साथ ही हम सबका दायित्व भी है कि हम अपने आस-पास साफ-सफाई रखें। अपने कार्यालय, विद्यालय, सार्वजनिक जगहों को स्वच्छ सुन्दर बनायें। अपने आस-पास कुड़ा कर्कट का ढेर ना लगायें। कचरा कचरा गाड़ी में ही डाले। खाने पीने की चीजें ढक कर रखें। समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करायें। कोरोना महामारी संकट अभी पुरी तरह टला नही है। प्रत्येक नागरिक सौशल डिस्टेंस बनाये रखते हुए अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगावायें। महिलाऐं हमारे समाज को स्वच्छ बनाये रखने के लिये हमेशा सबसे आगे रहती है। महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ घरेलू रोजगार की अनेक योजनाऐं शासन द्वारा संचालित है, उसका लाभ उठाना चाहिये। समाज सेविका शीबा खान, सोमिया राय, सुमाईला खान, आजम भाई, रुकमणी राय, रीना नाहर, समाजसेवी मेहफूज बंटी, पूर्व पार्षद हफीज चौधरी, धर्मेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या स्वसहायता समूह की महिला सदस्य उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page