बेखौफ खनन कारोबारी…कंकेडी नदी की धारा को रोककर अवैध खनन करने बना दिया पुल डंपरों और मशीनों से निकालेगें रेत नर्मदा से

सीहोर – बारिश के बाद रेत खदान से प्रतिबंध हटते ही बेखौफ देवास के रेतमाफिया कारोबारी ने छिपानेर नर्मदा नदी से मशीन और डंपर उतरकर खनन करने के लिए कंकेडी नदी पर शनिवार को देर रात में कच्चा पुल नदी की धारा रोककर बना दिया ,सीएम के गृह जिले के प्रशासन का कोई डर नही देवास के माफिया को खुली चुनौती दे रहा है फिलहॉल दो बार जिला प्रशासन ने पुल को तोड़ दिया था लेकिन वापस बनाकर प्रशासन को चुनौती दे दी है गौरतलब है कि
देवास जिले का रेत माफिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र की किरकिरी करा रहा है।
एनजीटी ने एक याचिक पर सुनवाई करते हुए छीपानेर और चौरसाखेड़ी में अवैध उत्खनन को लेकर सभी पक्षों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। इसके साथ ही कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। समिति को मौके का निरीक्षण कर डेढ़ महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। दरअसल छीपानेर घाट लीज पर नहीं दिया गया है यह अवैध खदान है। छीपानेर सीहोर और देवास जिले की सीमा पर स्थित है। इंदौर से नजदीक होने के चलते यहा पर देवास जिले का रेत माफिया पूरी तरह सक्रिय है। वो देवास जिले के प्रशासन से साठगांठ कर छीपानेर में अवैध उत्खनन करता आया है। रेत के परिवहन को लेकर रेत माफिया ने कच्चे पुल का भी निर्माण कर लिया था। जिसको सीहोर जिला प्रशासन ने दो बार दल भेजकर तुड़वाया इसके साथ ही प्रशासन ने रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाही भी की साथ ही देवास जिले के ग्रामीणों ने भी अवैध परिवहन का विरोध किया। जिसके चलते देवास के रेतमाफियों का अवैध कारोवार बंद हो गया। देवास जिले के रेत माफिया ने पहले छीपानेर में जमकर अवैध उत्खनन किया और अब याचिका लगवाकर कोर्ट को गुमराह कर दिया। वही शनिवार की रात मे पोखलैन से फिर कच्चा रास्ता तैयार कर दिया है माफिया इतना हावी हो गए है उसको  जिलाप्रशासन और नेताओ का डर नही है वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र की किरकिरी करा रहा है। इतना ही नहीं देवास जिले का प्रशासन भी रेत माफियाओं का भरपूर सहयोग कर रहा है। प्रशासन ने संदलपुर चौराहे पर आज तक माइनिंग की जांच चौकी स्थापित नहीं की है। जिसके चलते रेत माफिया बेरोकटोक रेत का परिवहन कर रहे है।कही बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से शिकायत भी लेकिन इन माफिया पर कार्रवाई की,जगह इन पर मेहरबान हो गए ..ओर ग्रामीण हताश …वही अब ग्रामीण में आक्रोश दिखाई दे रहा है कुछ ग्रामीणों का कहना है यह जो पुल बनाया जाता है सिर्फ माफिया और जनप्रतिनिधि की सांठगांठ से उनके रेत खनन से होने वाले खेल को लेकर बनाया जाता है इस पुल से किसी भी आम आदमी का कोई फायदा नहीं है और रहा सवाल बच्चों के स्कूल का तो हमारे गांव के बड़े बच्चे सब देवास जिले में जाते हैं पढ़ने जिला प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए उन माफियाओं पर जिन्होंने बीती रात में पुल बनाया कच्चा।
यह कहते है जिलाध्यक्ष
सीहोर जिला प्रशासन ने दो बार तोड़ दिया था पुल ऐसा है वापस बना लिए तो जिला प्रशासन को अवगत करवाए जाऐगा ओर अवैध खनन ना हो इसलिए पुल पर कार्रवाई होगी ।
वही वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनाथ भाटी का भी कहना है फिर वापस पुल बना लिए है तो गलत है प्रशासन से बात करके कार्रवाई करवाई जाऐगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page