भू-माफियाओं, खनिज माफिया एवं मिलावट करने वाले माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जिला पंचायत सीईओ हर्षसिह ने

▪︎सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें – सीईओ श्री सिंह

▪︎समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

सीहोर..सोमवार को हुई टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर ने समस्त अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने समय सीमा पत्रों के साथ-साथ समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों, समय सीमा पत्रों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी अधिकारी दैनिक रूप से सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करें और शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण निराकरण के पश्चात् बंद कराएं।
श्री सिंह ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले लोगों की समस्याओं और शिकायतों का पूरी गम्भीरता से निराकरण करें ताकि बार-बार जनसुनवाई में आना न पड़े। उन्होंने कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज का लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर सभी नागरिकों का कोविड-19 का द्वितीय डोज लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीईओ श्री सिंह ने निर्देश दिये कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार भू-माफियाओं, खनिज माफिया एवं मिलावट करने वाले माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों से संबंधित फैमिली पेंशन के प्रकरणों में परिवार को समय पर लाभ मिले इसके लिए तत्परता से एवं यथोचित समय में कार्यवाही करते हुए परिवार को लाभ दिलाएं। लंबित पेंशन प्रकरणों की समय-सीमा बैठक में नियमित रूप से समीक्षा भी की जाएगी।
श्री सिंह ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में खाद वितरण सुचारू रूप से करने की व्यवस्था की जाए ताकि किसानों को परेशानी न हो। उन्होंने खाद-बीज एवं कीटनाशक दूकानदारों द्वारा अधिक भण्डारण न किया जा सके तथा निर्धारत दर पर ही बिक्री हो, इसके लिए दूकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बाल विकास द्वारा बाल स्वास्थ्य संर्वधन अभियान के तहत पोषण मित्र बनाये गये अधिकारियों को सतत् संपर्क बनाये रखने और कुपोषित बच्चों को समुचित पोषण दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति, कोविड अनुग्रह योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए स्कूलों की एवं छात्रों की समुचित तैयारी के लिए स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
अपर कलेकटर गुंचा सनोबर ने स्वामित्व योजना, खाद्यान वितरण सहित अनेक राजस्व संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम बृजेश सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आदित्य जैन सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page