सीहोर के जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में रविवार की शाम नजारा बाद अजीब था, यहाँ अव्यवस्था की शिकायतें मिलने पर आकस्मिक निरीक्षण करने पहुँचे सीहोर विधायक सुदेश राय ने चिकित्सको को उनको कर्तव्य याद दिलाया।
विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रमुखता से फोकस स्वास्थ्य सेवाओं पर है फिर मरीजो को समय पर आवश्यकता अनुसार इलाज मिलना चाहिए श्री राय ने कहा कि जब डॉक्टरों को तन्ख्वाह जिस कार्य की मिलती है तो वह अपनी ड्यूटी सही तरीके से करे सभी लोग डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देते है, आप लोगो की जान बचाते हो।
उल्लेखनीय है सीहोर विधायक सुदेश राय को इस बात की लगातार शिकायत मिल रही थी की मैटरनिटी वार्ड में काफी अनियमितता है और महिलाओं को यही इलाज की बजाय भोपाल रेफर किया जाता है।