सीहोर.. सीहोर जिले की रेत खदानों को ठेके पर लेने वाली पॉवरमेक कंपनी ने सलकनपुर में पानी का स्टॉल लगाया गया है। सलकनपुर चौकी के पास लगा ये स्टॉल 24 घंटे यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु-भक्तों की प्यास बुझा रहा है। दरअसल यहां पर आने वाले ज्यादातर वे ही श्रद्धालु-भक्त हैं, जिनको मंदिर धर्मशाला एवं उसके आसपास पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। वे यहां आकर पानी पी रहेे हैं। इसी तरह मुख्य मार्ग से गुजरने वाले पदयात्री भी यहां आकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। यहां बता देें कि पॉवरमेक कंपनी के पास सीहोर जिले की रेत खदानों का काम है। कंपनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी समय-समय पर निर्वहन करती है। इसी कड़ी में कंपनी द्वारा श्रद्धालु-भक्तोें के लिए सलकनपुर में भी पानी का स्टॉल लगाया गया है। इस सेवा के कार्य में किशोर गुरू, अनिल सोलंकी, गजेंद्र यादव, आशुतोष शर्मा, पंकज दाहिमा सहित अन्य लोग दिन-रात जुटेे हुए हैैं। स्टॉल पर 24 घंटे पानी की सुविधा दी जा रही हैै।मिनरल वाटर ही उपलब्ध कराया जा रहा है