ग्राम मानपुरा में वृहद विधिक जागरूकता मेला संपन्न
मेले में 100 से अधिक हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
सीहोर,
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश आरएन चन्द के निर्देशानुसार सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के ग्राम मानपुरा में वृहद विधिक जागरूकता शिविर एवं हितग्राही मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले और हर व्यक्ति को न्याय मिले।
अपर न्यायाधीश श्री दांगी ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनाई जाती हैं लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में पात्र व्यक्ति लाभ नही ले पाते। अंतिम पंक्ति के ऐसे लोगों तक जानकारी पहुंचाना और उन्हें लाभ दिलाने और कोई व्यक्ति अपने कानूनी हक से वंचित न रहे इसके लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर विविध साक्षरता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। श्री दांगी ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की जानकारी दी।
जिला न्यायालय की रजिस्ट्रार जागृति एस चन्द्रिकापुरे ने महिला अधिकारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को उनके साथ होने वाली हिंसा एवं भेदभाव के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम बृजेश सक्सेना ने कहा कि विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारी देने तथा अनेक विभागों की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए यह मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने ने कार्यक्रम में आए सभी नागरिकों से कहा विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल में जाकर योजनाओं की पूरी जानकारी लें।
विभिन्न स्टालों का किया अवलोकन
मानपुरा में आयोजित वृहद विधिक साक्षरता शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई थी, जिसका अवलोकन मुख्य अतिथियों सहित ग्रामीण जनों ने किया। इस अवसर पर राजस्व विभाग, वन विभाग, जनपद पंचायत , कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, स्कूल शिक्षा, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, समग्र शिक्षा अभियान, आदिम जाति, उद्योग, विद्युत, खाद्य, आजीविका मिशन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपनी विभाग से संबंधित प्रदर्शनी लगाई थी।
हितलाभ का किया गया वितरण
वृहद विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम के दौरान अपर जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार दांगी तथा अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर 100 से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। उद्योग, खाद्य एवं नागरिक अपूर्ति, उद्यानिकी, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कृषि तथा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के हितग्राहियों को हितलाभ से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई ।