सीहोर। ग्राम रोजगार सहायक ब्लाक नसरुल्लागंज के करीब 72 रोजगार सहायकों ने सोमवार को अनुचित कारणों से हटाये जाने के कारण सामूहिक रूप से संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पहुंकर त्याग पत्र सौंपा है। इस मौके पर सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मौजूद थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक त्याग-पत्र जिला प्रशासन को सौंपते हुए चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया जाएगा तो पूरे जिले के ग्राम रोजगार सहायकों के द्वारा सामूहिक रूप से त्याग-पत्र सौंपा जाएगा। सोमवार को नसरुल्लागंज ब्लाक के अध्यक्ष राहुल पटेल के नेतृत्व में सामूहिक रूप से 72 रोजगार सहायकों ने अपने त्याग पत्र सौंपे है।
इस संबंध में ग्राम रोजगार सहायक संघ सीहोर ब्लाक के अध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा ने बताया कि ब्लाक नसरुल्लागंज अनुचित कारणों से रोजगार सहायकों अनुचित कारणों से हटाया जा रहा है। अब तक करीब चार रोजगार सहायकों हटाया गया है जो कि एक निन्दनीय प्रक्रिया है। जबकि ग्राम पंचायत से लेकर जनपद में और भी जिम्मेदार पद सुशोभित है। उनका कहना है कि ग्राम रोजगार ब्लाक नसरुल्लागंज साथियों के साथ इस प्रकार का अनुचित व्यवहार के विरुद्ध, सहयोग भावना से सामूहिक त्याग पत्र नसरुल्लागंज के ब्लाक के रोजगार सहायकों द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर सात दिवस में समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो पूरे जिले के ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा सामूहिक रूप से त्याग पत्र दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रविंद्र राजपूत, अमित शर्मा, ब्रजमोहन पंवार, भगवत पंवार, हुकम राजपूत, सत्यनारायण जाट, विनोद पंवार, विनोद वर्मा, अमित गंगराडे, मुकेश मीना, ममतेश यादव, विनोद प्रजापत, कुंदन पंवार आदि शामिल थे।