सीहोर..अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश नवरात्री पर्व में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए देवीधाम सलकनपुर पहुंच रहें है। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर भी देवीधाम सलकनपुर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों से कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। श्री ठाकुर ने मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। और दर्शन कराने में लगे पुलिस बल से चर्चा कर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने अधिकारियों को पूरे समय बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा सहित दर्शनार्थ श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो त्वरित सहायता करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओं हर्षसिंह, एसपी मयंक अवस्थी, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।