सीहोर….नवरात्रि त्यौहार को देखतें हुए सलकनुपर में तैयारियां तो जारी हैं, लेकिन अभी इस पर संशय ही बना हुआ है कि नवरात्र के दौरान लगने वाला मेला लगेगा या नहीं। हालांकि मंदिर में 8 अक्टूबर को घटस्थापना की जाएगी। बुधवार को कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ,एसपी मंयक अवस्थी,जिला पंचायत सीईओ हर्षसिह ,एडीएम गुंजा सनोवर सहित प्रशासनिक अधिकारी ने सलकनपुर पहुंचकर स्थितियां देखीं और मंदिर के महंत और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की। इस संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को करना है। इसलिए अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।एडीशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि सकलनपुर धाम स्थित मां विजयासन दरबार में नवरात्र में नौ दिनों तक विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी।वही आवलींघाट पर सात अक्टूबर को स्नान के लिए श्रृद्धालु आऐगे इसलिए व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर निरीक्षण किया है।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने सलकनपुर मेला ग्राउंड, पुलिस चौकी के पीछे, नहर के आगे खेत में, मंदिर के ऊपर पहाड़ी पर, स्लाइडर गेट के पास, शिव मंदिर परिसर, हेलीपेड ग्राउंड, भैंरों घाट और मालीबाया, इटारसी जोड़ पर पार्किंग केे लिए जगह आरक्षित की गई है।
सुरक्षा के लिए 300 पुलिस बल रहेगा तैनात
सलकनपुर देवी धाम में सुरक्षा की दृष्टि से करीब तीन सौ का पुलिस बल तैनात किया जाऐगा । सुरक्षा में तीन क्यूआरएफ की कंपनी, 10 टीआई, तीन डीएसपी, एक एएसपी, 50 ट्रैफिक के जवान और चार सूबेदार तैनात रहेंगे। पुलिस प्रशासन का तर्क है कि यदि जरूरत पड़ी तो तत्काल लाइन से भी फोर्स बुलाया जाएगा।