CM शिवराज सिंह चौहान के Koo पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स, सात महीने में ही हासिल की उपलब्धि

भोपाल..मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारत के पहले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Koo पर 10 लाख फॉलोअर्स हासिल करने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने Koo पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया था।
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान Koo प्लेटफार्म (@chouhanshivraj) पर इस साल फरवरी में जुड़े थे और केवल 7 महीने में ही उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
गौरतलब है कि इस उपलब्धि के साथ, वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (@myogiadityanath), केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (@piyushgoyal), रविशंकर प्रसाद (@ravishankarprasad), बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (@anupampkher) और कंगना रनौत (@kanganarofficial) की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। इन सभी ने मंच पर प्रतिष्ठित दस लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा, मध्य प्रदेश के वीडी शर्मा (@VDSharmaBJP), इंदर सिंह परमार (@Inder_Singh_Parmar), डॉ.मोहन यादव (@DrMohanYadav51) और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (@nstomar) जैसे बीजेपी नेताओं का भी सोशल मीडिया मंच पर एक मजबूत प्रतिनिधित्व है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (@officeofknath) और छिंदवाड़ा से सांसद नकुल कमलनाथ (@nakulknath) जैसे कांग्रेसी नेताओं की सक्रियता के साथ, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (@congressmp) का भी कू पर आधिकारिक अकाउंट है।
Koo एक स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स के साथ भारत में तेजी से बढ़ रहा है। ये एप 8 भाषाओं में सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें हिंदी यूजर्स का कुल लगभग 50% है। इसके साथ ही, पिछले 4 महीनों में कू पर हिंदी यूजर्स की संख्या में 80% की वृद्धि हुई है और इसी अवधि में हिंदी भाषा में किए गए कू की संख्या भी दोगुनी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page