सीहोर
रेत माफिया होशंगाबाद जिले की रेत खदानों से ओव्हर लोड डंपर भरकर सीहोर जिले केे रास्ते बाहर भेज रहे हैं। दरअसल सीहोर जिले में कंपनी द्वारा ओव्हर लोडिंग गाड़ियों पर सख्ती के बाद रेत माफिया ने यह रास्ता निकाल लिया है। ये ओव्हर लोडिंग गाड़ियां जहां बिना रायल्टी के सीहोर जिले कोे पार कर रही है, वहीं इनकेे कारण सड़कों की सेहत भी बिगड़ रही है।
होशंगाबाद जिले में आरके ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 118 खदानों से रेत निकाली जा रही है। कंपनी ने 262 करोेड़ रूपए में रेत खदानों का ठेका 3 वर्षों के लिए लिया है। पहले होशंगाबाद जिले में भी पॉवरमेक कंपनी कोे ही रेत की खदानों का काम मिला था, लेकिन कंपनी ने बाद में यहां पर काम करनेे की इच्छा नहीं जताई तोे खनिज विभाग ने रेत का ठेका आरके ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी को दे दिया। दरअसल सीहोेर जिले में पॉवरमेेक कंपनी ने अवैध रेत एवं ओव्हर लोडिंग कोे लेकर सख्ती की है।
रोक के बाद भी ढोयी जा रही हैै रेत-
15 जून से 1 अक्टूबर तक नर्मदा नदी से रेत निकालने पर पाबंदी होेती है। इसके लिए एनजीटी एवं जिला प्रशासन ने भी आदेश जारी किए हैं, लेेकिन रेत माफिया रोक केे बावजूद भी रेत निकालने में कोई कोेर-कसर नहीं छोड़ रहा है। दरअसल होशंगाबाद जिलेे की रेत खदानों से बिना रायल्टी के ही अवैध रेत ओव्हर लोेडिंग करकेे भेजी जा रही है। रायल्टी नहीं देने के कारण सरकारी खजाने कोे लाखों-करोड़ोें रूपए की चपत लग रही है।
जांच चौकियों पर नहीं है विभाग का अमला-
सीहोर जिले में खनिज विभाग द्वारा जांच चौैकियां तोे बनाई गई हैै, लेेकिन इन चौैकियोें पर कंपनी केे कर्मचारी तैैनात हैं। विभाग का अमला नहीं होने के कारण होशंगाबाद से ओेव्हर लोड आने वाले डंपरोें की जांच नहीं होे पा रही है। यही कारण हैै ये डंपर बिना रोक-टोक केे निकल रहे हैं। हालांकि अब अधिकारी इन जांच चौकियोें पर जांच की बात कह रहे हैं।
आरटीओ की नहीं होे रही कार्रवाई-
ओव्हर लोडिंग डंपरों की जांच कोे लेकर जिला परिवहन अधिकारी भी कार्रवाई कोे लेकर सक्रिय नहीं है। यही कारण है कि ये अवैध रेत के डंपर दिनभर दौड़ रहे हैं। आरटीओे की कार्रवाई नहीं होने के कारण ओव्हर लोडिंग चलने वालेे डंपरों के मालिकों के भी हौसले बुलंद हैं। इन ओव्हर लोडिंग डंपरोें ने बुधनी से लेकर सीहोेर तक की सड़क को भी पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील कर दिया है। नसरूल्लागंज सेे लेकर सीहोेर तक की तो पूरी सड़क ही होशंगाबाद से आनेे वाले रेत के ओेव्हर लोडिंग डंपरोें के कारण उखड़ चुकी है।
इनका कहना है-
ओव्हर लोड डंपरों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब होशंगाबाद सहित अन्य जिलों से आने वाले रेत के डंपरों कोे हमारी जांच चौकियों पर रोका जाएगा और जितनी भी मात्रा में ज्यादा रेत होगी वह रेत काटी जाएगी। अवैध रेत उत्खनन पर हमारी कार्रवाई लगातार जारी है।
– राजेंद्र परमार, जिला खनिज अधिकारी, सीहोर