सीहोर। पुलिस विभाग का चर्चित आनलाइन रिश्वतकांड धीमी जांच को लेकर सवालों के घेरे में है। अब इस घूसकांड की चर्चा विधानसभा में भी हो रही है और दो साल बाद यह कांड फिर से सुर्खियों में आ गया है। क्योकि सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के विधानसभा सत्र 2021 में अतारांकित प्रश्न के के माध्यम से इस संबंध में जानकारी चाही गई थी। जिसके जबाव में पुलिस द्वारा बताया गया है कि मामले में प्राथमिक जांच पूर्ण हो चुकी है और विभागीय जांच की जा रही है। लगभग दो साल से पुलिस अफसरों द्वारा जांच चल रही है। लेकिन अभी तक जांच बेनतीजा
रही है। कछुआ चाल से चल रही जांच को लेकर अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल भोपाल निवासी सैयद फराजुद्दीन ने 23 सितंबर 2019 को पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत कर आरोप लगाए थे कि
शिकायत कर्ता ने सीहोर कोतवाली में पदस्थ महिला एसआई पूजा राजपूत सहित आरक्षक रोहित मिश्रा और आरक्षक घनश्याम पाटीदार पर जुआ केस में निकालने के एवज में घूस ली थी।
सीहोर कोतवाली पुलिस ने ग्राम फूलमोगरा में दबिश देते हुए जुआरियों को पकड़ा था।
सैय्यद ने बताया है कि 9 सितंबर को नजदीकी ग्राम मोगराफूल में एक फॉर्महाउस पर वह और दोस्त मनोरंजन के लिए ताश पत्ते खेल रहे थे तभी कोतवाली में पदस्थ एस आई पूजा राजपूत और 6 आरक्षक वहाँ पहुंचे। कहा कि तुम्हें पूछताछ के लिए थाना कोतवाली ले जा रहे है। थाने ले जाकर छोडऩे के एवज में 50 हजार रूपए की मांग रखी गई, हमसे बोला गया कि तुम्हारे खिलाफ एफआईआर होगी। कहा कि तुम लोग 65 हजार रूपए दो तो बिना कार्यवाही के छोड़ देंगे। लेकिन हम से पैसे भी ले लिए और हम पर धारा 151, जुआ एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर दिया गया। हमे ग्राम मोगराफूल से पकड़ा गया लेकिन जप्ती बीएसआई मैदान में बनाई गई। हम से 1 लाख 34 हजार लिए गए जबकि जप्ती 22 हजार रूपए की बनाई गई।
शिकायत कर्ता ने आरोप लगाए थे कि हमसे एक आरक्षक ने नकद 15 हजार ओर ऑनलाइन 30 हजार रुपए उसी रात को पैसा ट्रांसफर करवाया गया।
इस मामले में एक बात यह है भी सामने आई थी कि पुलिस कर्मियों ने अपने थाने सीमा से बाहर जाकर अन्य थानांतर्गत बिना किसी अधिकारी की निर्देश के यह कार्यवाही की थी। कोतवाली में पदस्थ्य पुलिस एसआई और आरक्षकों ने मंडी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम में जाकर यह कार्रवाई की थी।
विपक्ष मैं बैठे हैं जन हितेषी मुद्दे और लोगों की समस्याओं को उठाना हमारा काम है भाजपा सरकार में पुलिस आमजन को परेशान कर रही है असली मुद्दों को दबाया जाता है कांग्रेश हमेशा जनता के साथ खड़ी है
सज्जन सिंह वर्मा पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री मध्य प्रदेश शासन