टीएल बैठक में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने विभागों के समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी अधिकारी प्राथमिकता के साथ शिकायतों का संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान अनेक विभागों में 300 दिवस से अधिक समयावधि की शिकायतें लंबित होने पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 23 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जानी है, इसके पूर्व सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर श्री ठाकुर ने समाधान ऑनलाईन में लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कोविड बाल कल्याण योजना, अनुग्रह सहायता योजना, अनुकम्पा नियुक्ति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन विभागों में प्रकरण लंबित हैं, शीघ्र कार्यवाही करते हुए पात्रतानुसार लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मूंग उपार्जन कार्य की जानकारी लेते हुए कहा कि अन्य राज्यों या जिलों से मूंग विक्रय के लिये नहीं आने पाए। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी विकासखण्डों में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही जिन किसानों का भुगतान लंबित है, उनका भुगतान कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने धारणाधिकार के प्रकरणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए टीकाकरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोंबर, डिप्टी कलेक्टर आदित्य जैन, डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।