सीहोर । रविवार को जिले में जश्न ए आजादी की धूम होगी। आजादी का 75वां वर्षगांठ मनाया जाएगा। जिले में स्वतंत्रता दिवस जिले में गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में 15 अगस्त को आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ध्वजारोहण करेंगे तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि डॉ प्रभुराम चौधरी के झण्डावंदन के साथ होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया करेंगे।
शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण, सलामी और मार्चपास्ट होगा। परेड में पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल तथा महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट शामिल होंगे। शनिवार को इसे लेकर कार्यक्रम स्थल पर जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं। हालांकि कोरोना काल को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है। बहरहाल समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान सज धज कर तैयार हो गया है। जिले के आष्टा, जावर, इछावर, बुधनी, भैरुंदा, रेहटी व श्यामपुर में भी सुबह 9 बजे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा झंडावंदन किया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र और वृद्धाश्रम स्थित खेल परिसर में मुख्य अतिथि आरएके कालेज के पूर्व डीन और वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ साधुराम शर्मा की उपस्थिति में संस्थापक वीपी सिंह के विशेष आतिथ्य में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे 75 वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर ध्वजारोहण किया जाएगा।
जश्न ए आजादी को लेकर लोगों में उत्साह
पूरा देश इस साल आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। हालांकि कोरोना संक्रमण ने जश्न को फीका कर दिया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता आदि आयोजित नहीं होगा, लेकिन सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए लोग जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। बाजार में कई लोग तिरंगा, टोपी, बैज समेत साज-सजावट का सामान खरीदते नजर आए।
मध्य प्रदेश के सीहोर में तिहरा
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों को दी शुभकामनाएं
कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर जिले वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों का पुण्य स्मरण करते हुए राष्ट्र के प्रति सेवाए समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें।
प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों तथा समारोह स्थल का शुक्रवार को कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर एवं एसपी एसएस चौहान ने निरीक्षण किया। ध्वजारोहण से लेकर परेड की सलामी तक तथा परेड निरीक्षण का पूर्वाभ्यास किया गया।कलेक्टर तथा एसपी ने परेड की फाइनल रिहर्सल देखी। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर रविवार को सुबह नौ बजे किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी मुख्य अतिथि होंगे।