सीहोर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर,एसपी एस एस चौहान, एडीएम गुजां सनोबर,जिला पंचायत सीईओ हर्षसिह,एडीशनल एसपी समीर यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों का पुण्य स्मरण करते हुए राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें। श्री ठाकुर ने कोविड टीकाकरण महाअभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने पर जिले के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोक कल्याण और जिले के समग्र विकास के लिए इसी तरह सभी की सहभागिता जरूरी है। श्री ठाकुर ने जिले के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस
की बधाई देते हुए उनके सुखी समृद्ध जीवन की कामना की है।