सीहोर । जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा गत दो दिनों से की जा रही छापामार कार्रवाही में जब्त किए डम्फरों पर साढे चार लाख रूपये का अर्थदंड वसूल किया गया। खनिज अधिकारी राजेन्द्र परमार ने बताया कि विगत दो दिवसों में खनिज विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई में 8 डम्फर एक पोखलेन मशीन अवैध परिवहन ओर अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर जब्त कर अलग अलग थानों में खड़े किए गये। कार्रवाई में 2 ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर गोपालपुर पुलिस थाने में खडे किये गये। इसके अलावा तीन डम्फर सलकनपुर चौकी, चार डम्फरों को जब्त कर रेहटी पुलिस थाने में खडे किये गये है। अवैध परिवहन कर रहे 8 डम्फर पर कार्रवाई करते हुए साढे चार लाख रूपये का अर्थदंड वसूल किया गया।उन्होंने बताया कि जोशीपुर खदान के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पन्द्रह दिवस पूर्व जो रास्ता खोदकर कर डम्फरों के आवागमन के लिए अवरुद्ध किया गया था। वह अभी भी उसी स्थिति में है। खनिज टीम द्वारा जोशीपुर, बगवाडा, जहाजपुरा एवं छीपानेर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस छापामार कार्रवाही में खनिज निरीक्षक संतोष सूर्यवंशी भी शामिल थे।ओर लगातार कार्रवाई भी आगे जारी रहेगी ,