लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने निरंतर काम किया जा रहा है- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नसरूल्लागंज में ऑक्सीजन प्लांट तथा पैथालॉजी का वर्चुअल लोकार्पण किया
नसरूल्लागंज में 11 करोड़ की लागत से बनने वाले 30 बिस्तरों के अस्पताल मातृ-शिशु भवन का किया भूमि पूजन

सीहोर,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नसरूल्लागंज में ऑक्सीजन प्लांट, पैथोलॉजी लैब का लोकार्पण तथा तीस बिस्तरों वाले अस्पताल मातृ-शिशु भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनता परिवार की तरह है और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है। लोगों की दुख-तकलीफों को दूर करना हमारा काम है और प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि कोविड काल में ऑक्सीजन के संकट के समय ध्यान आया कि यहीं ऑक्सीजन की व्यवस्था हो जाए तो मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहॉं स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की 300 एलपीएम क्षमता है। इससे ऑक्सीजन के लिए अन्य स्थानों और स्त्रोंतों पर निर्भरता समाप्त हो गयी है। श्री चौहान ने कहा कि आज नसरुल्लागंज के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज और जांच के लिए भोपाल या होशंगाबाद जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि यहां पैथोलॉजी लैब शुरू हो जाने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। हर तरह की पैथालॉजी जांच शीघ्र होने से बीमार लोगों का इलाज भी जल्द शुरू होगा। श्री चौहान ने कहा कि यहां के अस्पताल में 10 आईसीयू बेड उपलब्ध होने से गंभीर बीमारियों का इलाज हो सकेगा। श्री चौहान ने नसरूल्लागंज में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के इलाज के लिए ग्यारह करोड़ की लागत से 30 बिस्तरों के अस्पताल मातृ-शिशु भवन की आधार शिला रखी। यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और इस अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के अलावा अन्य सभी महिलाओं के इलाज और जॉंच की सुविधा होगी। इस अस्पताल के बन जाने के बाद क्षेत्र की माता-बहनों को इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। श्री चौहान ने कहा कि नसरूल्लागंज के 50 बिस्तरों वाले अस्पताल को 100 बिस्तरों के अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा। नसरूल्लागंज, रेहटी, बुधनी, शाहगंज, बकतरा, लाड़कुई जैसे नगरों-कस्बों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। श्री चौहान ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए सभी से मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील की है। फिर भी यदि कोविड की लहर आती है तो बुधनी, बकतरा, रेहटी, नसरूल्लागंज में कोविड के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि बुधनी में 300 बिस्तरों का कोविड अस्पताल तैयार है। श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, कोरोना वालेंटियर्स से नगरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए सक्रिय रूप से काम करने की अपील की। उन्होंने अभी तक जिस गति से कोविड टीकाकरण किया गया है उसके लिए जिला प्रशासन की टीम और टीकाकरण में योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कोविड पर न केवल नियंत्रण पाया बल्कि देश-विदेश में मध्यप्रदेश को एक मॉडल के रूप में देखा गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की प्रदेश में व्यवस्था की गई। डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया। नसरूल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम में वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरु प्रसाद शर्मा, रघुनाथ भाटी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में नसरूल्लागंज मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, गोपालपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, लाडकुई मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर, मारुति शिशिर सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page