विदिशाः देश के जाने माने फिल्म स्टार गोविंदा के लोकप्रिय. ”मय से मीना से ना साकी से, दिल बहल जाता है मेरा आपके आ जाने से” गाने पर डांस करने वाले डब्बू अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव के साथ एक बड़ा धोखा हुआ है. डब्बू अंकल के साथ एक लाख रुपए से ज्यादा का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. उनके पेमेंट एप से धोखाधड़ी कर पैसे निकाले गए हैं.
यह है पूरा मामला
डब्बू अंकल आज साइबर ठगी का शिकार हो गए और हैकर्स ने बातों ही बातों में डब्बू अंकल के 1 लाख 8 हजार रुपए उनके अकाउंट से साफ कर दिए. डब्बू अंकल ने बताया कि वह फोन पर ऑनलाइन बैंकिंग का काम कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें थोड़ी सी परेशानी हुई तो उन्होंने फॉर्मेट में दिए गए नंबर को डायल किया, कुछ नंबर गलत लग गए जिससे फोन सीधा हैकर से जुड़ गया और इसके बाद उसने बातों ही बातों में अकाउंट से एक लाख आठ हजार रुपए साफ कर दिए. पूरा मामला साइबर क्राइम के समक्ष आ चुका है, विदिशा के एडिशनल एसपी संजय साहू ने कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.
मामले को लेकर डब्बू अंकल यानि संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि गूगल पर लॉगिन कर के इंटरनेट बैंकिंग और फोन पे बगैरा का इस्तेमाल कर रहे थे. पेमेंट पर कुछ प्रॉब्लम आने पर उन्होंने कस्टमर केयर पर फोन किया बैंक के जिस नंबर पर मैं बात कर रहा था तो उस पर एक नंबर मिला जो 180041204980 इस प्रकार था. जिस पर हेकर ने उनके साथ ठगी को अंजाम दिया.
सावधान रहना जरूरी
डब्बू अंकल ने कहा कि आज डिजिटल का काम तेजी से हो रहा है. ऐसे में फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज उनके साथ ठगी हुई है कल किसी और के साथ भी हो सकती है. इसलिए इस पूरे मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं डब्बू अंकल की शिकायत के बाद अधिकारियों का कहना है कि वह इस मामले में जल्द ही आरोपियों को पकड़ेंगे. लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग का काम करते वक्त सावधानी रखनी बहुत जरूरी है.
एडिशनल एसपी संजय साहू का कहना है कि इंटरनेट बैंकिंग का यूज करते समय सावधानी के साथ में पासवर्ड की एंट्री करें, अपने पासवर्ड को अपने किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना करें. सावधानी रखेंगे तो कोई भी दुर्घटना किसी भी व्यक्ति के साथ नहीं होगी. क्योंकि आज के वक्त में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से हो रहा है.
कौन है डब्बू अंकल
दरअसल, विदिशा में रहने वाले संजीव श्रीवास्तव यानि डब्बू अंकल अपने डांस को लेकर मशहूर है. उन्होंने एक शादी समारोह में फिल्म स्टार गोविंद का गाने ”मय से मीना से ना साकी से, दिल बहल जाता है मेरा आपके आ जाने से” गाने पर अपनी पत्नी के साथ बिल्कुल गोविंदा की तरह डांस किया था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ था कि पूरी दुनिया में छा गया. वहीं गोविंदा ने भी डब्बू अंकल से मुलाकात कर उनके साथ डांस किया था.