भोपालः मध्य प्रदेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर सीएम शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव नहीं मनाने की बात कही है. सीएम का कहना कि बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव सांकेतिक तौर पर माना जाएगा. फिलहाल पूरा फोकस इन जिलों में सभी व्यवस्थाएं बढ़ाने पर है.
1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को दिया जाएगा राशन
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रदेश में अन्न उत्सव के इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 1 करोड़ 15 लाख परिवारों को 5 किलो गेहूं और चावल प्रति व्यक्ति के हिसाब से प्रतिमाह मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गरीबों के कल्याण एवं उन्नति के हरसंभव प्रयास करने के लिए मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध है. सीएम शिवराज ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनके आशीर्वाद तथा वर्चुअल गरिमामय उपस्थिति में मध्यप्रदेश में कल ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ अंतर्गत अन्न उत्सव का कार्यक्रम संपन्न होगा.
इन जिलों में आयोजित नहीं होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित 7 जिले ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया और गुना जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में अन्न उत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा.
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में दिया जाएगा 50 किलो राशन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी परिवारों को 10-10 किलो राशन दिया जाना है. लेकिन बाढ़ ग्रस्त परिवारों को 50 किलो अतिरिक्त राशन दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि सभी को अनाज देने की व्यवस्था की गई है. लेकिन मंत्रियों से इस बात पर भी चर्चा की गई है जिन परिवारों को संभव हो सके उन्हें 50 किलो अनाज की जगह 50 किलो आटा दिया जाएगा.
25 हजार से ज्यादा दुकानों पर होगा राशन वितरण का कार्यक्रम
सीएम शिवराज ने बताया कि 7 अगस्त को प्रदेश की सभी 25 हजार 435 उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक दुकान पर पहले दिन 100 हितग्राहियों को थेले में निशुल्क राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा. उसके बाद शेष हितग्राहियों को निशुल्क राशन दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि अन्न उत्सव का कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया जाए. प्रत्येक दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए. उसी आधार पर कार्यक्रम किया जाएगा. ताकि व्यवस्थाएं ना बिगड़े.
सीएम शिवराज ने कहा कि सभी जिलों के प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में समनव्यय करके कार्यक्रम की शुरूआत करवाएं. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 7 अगस्त को सुबह 10 बजे आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे वर्चुअली जुड़ेंगे. सभी उचित मूल्य की दुकानों पर उपस्थित हितग्राहियों के साथ इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन-सामान्य को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. प्रभारी मंत्री अपने जिले में कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करें.