रपटा, पुल, पुलियों पर पानी होने पर रास्ता पार नहीं करने की
कलेक्टर ने की अपील
वर्षा के दौरान नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मानने न जाएं

सीहोर,
वर्षा के दौरान बड़ी संख्या में लोग नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मनाने जाते हैं और कई बार थोडी सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती हैं। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुन ने सभी नागरिकों से खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर नहीं जाने की अपील की है। श्री ठाकुर ने सभी अभिभवकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नदी, तालाब, पोखर में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें।
श्री ठाकुर ने नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार न करें।  इसके साथ ही श्री ठाकुर ने सभी एसडीएम,  तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारियों  को निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी तालाबों, डेम, नदी,  नालों और पानी भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगाह रखें और स्थानीय लोगों से सम्पर्क में रहें। वर्षा, जल भराव और अतिवृष्टि की स्थिति में लोगों को ऐसी जगहों से हटाने और वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों लोगों को जाने से रोकने निर्देश दिए हैं। श्री ठाकुर ने आपदा प्रबंधन समितियों से भी अनुरोध किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में वर्षा के दौरान सतत् निगरानी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page