सौन्दर्य प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही विधायक राय की पत्नी अरुणा सुदेश राय

सीहोर। शहर में प्रथम बार ब्यूटीशियन अवार्ड प्राप्त ड्रीम गर्ल मेक-अप स्टुडिया की संचालिका जाग्रती लोधी के द्वारा सीहोर नगर में दिनांक 1 अगस्त 2021 को स्थानीय लुनिया चौराहा स्थित यशराज गार्डन में प्रथम बार सौन्दर्य प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रखा गया। जिसमें लगभग 150 ब्यूटीपार्लर संचालिकाओं ने सौन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी-अपनी मॉडलों को प्रथक-प्रथक परिधानों में मेक-अप कर रेम्प पर वॉक कराया। जिसमें इन्टरनेशनल मेक-अप आर्टिस्ट एवं सेलिब्रटी आर्टिस्ट अनुराग राय द्वारा एक दिवसीय ब्राईडल एवं ट्रेडिशनल लुक का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति अरुणा सुदेश राय रही, जिनके द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में भोपाल के सुप्रसिद्ध सेमिनार ऑर्गनाजर राकेश भाटला भी मुख्य रुप से उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का सफल संचालन किया। उक्त आयोजन में नगर के वरिष्ठ समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधि पूर्व नपा उपाध्यक्ष राखी-सुशील ताम्रकार, ज्योति सक्सेना, अरुणा हर्षें विशेष रुप से उपस्थित रहीं, जिनके द्वारा ब्यूटिशियन को पुरुस्कृत किया गया। उक्त भव्य आयोजन में सीहोर, भोपाल सहित होशंगाबाद, इछावर, उरई, शाजापुर, आष्टा, विदिशा, बैरागढ़, ग्वालियर, टीकमगढ़ से पधारे अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें ब्यूटीशियनों ने अपनी मॉडलों को 40 मिनट में मेक-अप कर तैयार किया, जिसमे प्रथम स्थान पर सरिता बड़ोलिया, द्वितीय स्थान पर प्रयांशी राठौर एवं तृतीय स्थान पर मेघा राठौर को राष्ट्रीय स्तर पर मेक-अप विजेता प्रतियोगिता की निर्णायक रचना श्रीवास्तव एवं राजी गोपीनाथजी के द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं ब्यूटिशियन्स को प्रमाण-पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी मौके पर कोरोना योद्धाओं में सुशीला सोनी, मीना सोनी, रेणु भावसार, सुरा पाणीकर, ममता भागे, ज्योति सौलंकी, राधा पठारे, रेखा तोमर, गीता धाकड़ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिनके द्वारा सत्प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दिलाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।
ज्ञातव्य है कि उक्त कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती लोधी ने शहर की कई संस्थाओं में महिलाओं एवं युवतियों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है । इससे पूर्व भी जागृति लोधी को फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल एवं मुंबई के मेकअप गुरु आवर्धन एवं उनकी पत्नी अमृता आर्य वर्धन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है । अंत में कार्यक्रम की आयोजिका जागृति लोधी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि सीहोर जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है सिर्फ अवसर है उन्हें अच्छा मंच प्रदान करने का। महिला सशक्तिकरण कर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि इस तरह के आयोजनों को भव्यता के साथ आयोजित किया जाये। उक्त आयोजन में सहभागिता निभाने वालों में प्रमुख रुप से सरोज राजपूत, शिवानी चौधरी, स्नेहा भावसार, मेघा राठौर, दीपक सेन, मनोज लोधी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page