सीहोर..पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी युवक करम सिंह भिलाला दो दिन तक पुलिस को चकमा देता रहा। उसको ढूढने के लिए पुलिस दिन-रात जुटी रही। आखिरकार सोमवार को पुलिस ने रणनीति बनाकर फरार आरोपी को वीरपुर के जंगल से दबोच लिया।
उल्लेखनीय है कि रविवार को पुलिस की कस्टडी से धारा 376, 363 का आरोपी थाने से ही मौका पाकर फरार हो गया था। पुलिस उसे मेडिकल के लिए ले जा रही थी, तभी वह भागने में सफल हो गया। उसकी तलाश में पुलिस देर रात तक जुटी रही। सोमवार को भी पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया और आसपास के जंगलों सहित कई गांवों में भी पुलिस ने उसकी तलाशी की। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी ने रात जंगल में ही बिताई। वह दो दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा।
चार टीमों को लगाया था-
सर्चिंग अभियान के लिए एसडीओपी बुधनी एसएस पटेल के निर्देशन एवं थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के मार्गदर्शन में चार टीमों का गठन किया गया। थाना प्रभारी खुद भी सर्चिंग अभियान में जुटे रहे। चारों टीमों ने रणनीति के तहत फरार आरोपी को घेरकर देर रात वीरपुर के जंगल में दबोच लिया।
एसडीओपी को सौपी थी मामले की जांच-
पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। जांच अधिकारी एसडीओपी बुधनी एसएस पटेल को बनाया गया था।
इनका कहना है-
फरार आरोपी को हमारी टीम ने पकड़ लिया है। वह दो दिन से जंगल में ही था। आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीम बनाई गई थी। अब आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
– अरविंद कुमरे, थाना प्रभारी, थाना रेहटी
फरार आरोपी दो दिन में पकड़ाया