सीहोर, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण "अन्न योजना" अन्तर्गत जिले में 07 अगस्त को सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर ‘‘अन्न उत्सव’’ समारोहपूर्वक मनाए जाने के लिए कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने टीएल मीटिंग में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि ‘‘ अन्न उत्सव’’ के दिन सभी राशन वितरण दुकानों पर उत्सव का माहौल हो, ऐसी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए । श्री ठाकुर ने उचित मूल्य दुकानों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, योजना की जानकारी संबंधी बोर्ड आदि लगाकर सुसज्जित करने के साथ ही कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एवं बारिश को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित करने के निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने आत्म निर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बुधनी प्रज्जवल के लिए बनायी गयी कार्ययोजना की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, डिप्टी कलेक्टर आदित्य जैन एवं ब्रजेश सक्सेना सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
लगातार वर्षा को देखते हुए सतर्क रहेंजिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों एवं जल भराव वाले क्षेत्रों पर सतत नजर बनाए रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
टीकाकरण अभियान को गति देने के निर्देशकलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीएमएचओ, बीएमओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को कोविड टीकाकरण अभियान की गति तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के टीकाकरण की समीक्षा करने के निर्देश दिए और कहा कि जिन क्षेत्रों में कम टीकाकरण हुआ है वहां विशेष अभियान के तहत टीकाकरण किया जाए।
धारणा अधिकार के तहत कार्यवाहीनगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्यां से निदान हेतु राज्य शासन द्वारा धारणा अधिकार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत वर्ष 2014 के पहले आवास, दुकान या व्यवसायिक परिसर की जमीन लीज पर या पट्टे पर देने के की कार्यवाही करने के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके लिए www.rcms.mp.gov.in पर कलेक्टर की लॉगिन पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। कलेक्टर द्वारा गठित दल द्वारा आवेदनो का सत्यापन कराये जाने के पश्चात निर्धारित राशि जमा कराने के बाद लीज या पट्टे पर जमीन प्राप्त की जा सकेगी। बशर्ते जमीन किसी कार्य के लिए आरक्षित नही हों ।
लंबित पत्रों का करें शीघ्र निराकरणटीएल बैठक में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने विभागों के समय सीमा वाले पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए लंबित पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए नामांतरण, बंटवारा सहित सभी लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
अनुकम्पा एवं पेंशन प्रकरण लंबित न रहेबैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी विभागों के अधिकारियों से स्थानान्तरण के प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही शीघ्र भेजने के निर्देश दिए ताकि प्रभारी मंत्री को अनुमोदन के लिए भेजा जा सके। कलेक्टर श्री ठाकुर ने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन शासकीय सेवकों की कोविड-19 के कारण मृत्यु हुई है, उनके परिजनों की अनुकम्पा नियुक्ति तथा परिवार पेंशन संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराया जाए।
डीएपी यूरिया की उपलब्धता के निर्देशश्री ठाकुर ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में डीएपी और यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सोसायटियों पर आवश्यकतानुसार खाद की पर्याप्त उपलब्धता रहे, जिससे कि किसानों को परेशान न होना पड़े।