जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री ठाकुर ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 से बचाव के सभी एहतियात बरतें तथा कोविड गाइड लाइन अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों के जिलाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए सौंपे गए सभी कार्य समय से पहले पूरे करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों आदि की बैठक व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर की जाए, ताकि किसी को भी असुविधा न हो। इस दौरान संबंधित विभाग आपसी समन्वय कर बारिश को दृष्टिगत बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन होगा। तत्पश्चात परेड होगी। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 8 बजे निर्धारित समय पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया जाएगा। कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए तथा प्राप्त दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम में बच्चे सम्मिलित नहीं होंगे। इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। स्वतंत्रता दिवस पर समस्त शासकीय कार्यालयों पर रोशनी की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, एडिशनल एसपी समीर यादव, डिप्टी कलेक्टर आदित्य जैन सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।