डिंडौरी। जिले में एक हफ्ते से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश के दबाव में जिले के सबसे बड़े बिलगढ़ा बांध के सोमवार को 03 गेट 15-15-30 सेंटीमीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बिलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना के उपयंत्री एसके चौधरी ने बताया कि बांध के 09 गेट में से गेट नंबर 04,06 को 15-15 सेमी और 05 को 30 सेमी खोला गया है। जिले के पहाड़ी इलाकों में लगातार तेज बारिश के कारण बांध के गेट खोलने का फैसला लिया गया। बांध में पानी का इनफ्लो बढ़ गया था, जिससे 25 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। आपको बता दें कि डिंडौरी जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत सिलगी व सिलहटी नदी को जोड़कर बिलगढ़ा बांध बनाया गया है ,जिससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके।
नर्मदा सहित सभी नदी-नाले उफान पर
डिंडौरी जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में एक सप्ताह से हो रही लगातार तेज बारिश से मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा नदी सहित अन्य सहायक नदी-नाले उफान पर हैं। यहां मां नर्मदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। एक हफ्ते पहले से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे सभी सहायक नदी-नाले उफान पर हैं।
किसानों के लिए वरदान साबित हो रही बारिश, धान की रोपाई करने में जुटे किसान
डिंडौरी जिले में काफी समय से बारिश ना होने के चलते किसानों की धान और मक्के की फसलों सहित अन्य फसलें सूखने की कगार पर थी जिसको लेकर किसान परेशान और हलकान दिख रहे थे लेकिन अब बारिश के चलते किसानों के चेहरे पर छाई चिंता की लकीरें मिट गई है और किसान बहुत खुश नजर आ रहे हैं। वहीं अधिकतर किसान अपने खेतों में धान की रोपाई करने में जुटे हैं।