कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने विभागों के समय सीमा वाले पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए लंबित पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने गत दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना रहती है तथा जल भराव वाले नगरीय क्षेत्रों से निरंतर संपर्क बनाये रखने के निर्देश दिए। ताकि आवश्कयता पड़ने पर त्वरित बचाव-राहत की कार्यवाही तुरंत की जा सके। श्री ठाकुर ने राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए नामांतरण, बटवारा सहित सभी लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने आत्म निर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बुधनी प्रज्जवल के लिए बनायी गयी कार्य योजना की समीक्षा की। कलेक्टर श्री ठाकुर ने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन शासकीय सेवकों की कोविड-19 के कारण मृत्यु हुई है, उनके परिजनों की अनुकम्पा नियुक्ति तथा परिवार पेंशन संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराया जाए। उन्होंने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि आगामी माह की सात तारीख को अन्न उत्सव मनाया जाएगा। सभी राशन दुकानों से हितग्राहियों को राशन वितरण करने तथा इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में डीएपी और यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सोसायटियों पर आवश्यकतानुसार खाद की पर्याप्त उपलब्धता रहे, जिससे कि किसानों को परेशान न होना पड़े।
बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने विभागवार सेवा पुस्तिका के सत्यापन की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधीनस्थ शासकीय सेवकों की सेवा पुस्तिका का सत्यापन तथा अपडेशन सुनिश्चित कराएं। ताकि सेवानिवृत्ति पर स्वत्वों के भुगतान में परेशानी ना हो। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।