स्मार्ट सिटी भोपाल से आये अधिकारियों ने बुधनी नगर के प्रमुख चौराहों व बाजार के साथ ही शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने बुधनी नगर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारियां दी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के नगरों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना के तहत वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विकास की कार्ययोजना तैयार की जाना है। स्मार्ट सिटी के लिए शासकीय कार्यालयों, शासकीय भवनों, अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, बस स्टैंड, मार्केट, मंडी, पुरातात्विक महत्व के स्थलों तथा पर्यटन स्थलों का विकास के साथ ही आदर्श एवं सुन्दर नगर लिए सभी आवश्यक आधारभूत संसाधनों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।