सीहोर। लेखक और एएसपी गजेंद्र वर्धमान की किताब का विमोचन आज शहर के बस स्टैंड स्थित सम्राट कांप्लेक्स स्थित शिवना प्रकाशन के कार्यालय में किया जाएगा। एएसपी वर्धमान की यह दूसरी किताब है। जिसका प्रकाशन शिवना प्रकाशन ने किया है। इससे पहले उनकी किताब ’कहिये मंजिल से अभी इंतजार करें’ का प्रकाशन भी शिवना प्रकाशन ने ही किया था। उन्होंने दोनों किताबें लॉकडाउन के दौरान लिखी। अनामिका उपन्यास पति-पत्नी के जीवन और प्रेम के द्वंद को लेकर लिखा गया उपन्यास है। यह उपन्यास ऑन लाइन बिक्री में तीन बार टॉप 100 में जगह बना चुका है। किताब का विमोचन दोपहर 3 बजे एसपी एसएस चौहान, लोकायुक्त एसपी मनु व्यास, एएसपी समीन यादव सहित ख्यात लेकर पंकज सुबीर करेंगे। इस दौरान किताब पर विशेष चर्चा का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें किताब को लेकर वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे।