सीहोर।… सीहोर दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोरोना काल के दौरान जिनकी मृत्यु हुई थी उनके परिजनों के बीच शोकाकुल परिवारों में बैठने आए हुए थे इसी दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि यूपी मे जो चुनाव संपन्न हुए है सत्ता मै आने का सबसे बडा कारण पूरे चुनाव मै धनबल बहुबल और हिसां का तांडव रहा है ओर यह पहला मौका है जबकि एसपी फोन करके कह रहा है भाजपा जिलाध्यक्ष ने थप्पड़ मारा और उनके पास बम भी है भाजपा ने चुनाव जनमत से नही जीता है धनबल और पुलिस प्रशासश के दम पर जीता है यह सत्ता का दुरुपयोग है,वही फिल्म एक्टर अमीर खान पर भी बोले इस दौरान उनसे पुछा गया कि सुनिल गुप्ता भाजपा सांसद ने जो अमिर खान पर बयान दिया गया है उससे सहमत है क्या तो उन्होंने कहा कि अमीर खान के तीन बच्चे है और कही भाजपा नेता के छह छह सात सात बच्चे है।दौरा अभी जारी है शाम सात बजे तक रहेगें सीहोर शहर में