सीहोर..
मानसून अवधि में नदियों से रेत के खनन पर रोक के बावजूद नर्मदा नदी के बाबरी, आंबा, बड़गांव ,नीलकंठ से रेत का अवैध खनन किया जा रहा था। जिसे बंद कराने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की और मौके से दो ट्रेक्टर ट्राली दो डंपर सहित नाव अन्य मशीनें जब्त कीं। गौरतलब है कि एक जुलाई से रेत की निकासी पर पूरी तरह से प्रतिबंध है इसके बावजूद रेत माफिया मशीनों नावों का उपयोग कर नदी से रेत निकाल रहा था। नसरुल्लागंज ,रेहटी क्षेत्र के नर्मदा नदी में राजस्व, पुलिस, खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। मौके पर अवैध उत्खनन का प्रकरण तैयार किया गया और नावों मे लगे इजांनो को जब्त कर थाना नसरुल्लागंज ले जाया गया । उक्त कार्रवाई में एसडीएम दिनेश सिह तोमर, एसडीओपी, तहसीलदार , खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार सहित राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।जैसे ही टीम नर्मदा के किनारे पहुंची माफियो ने मशीन छिपा कर रख दी। पर अफसरों ने ट्रैक्टर ट्राली डंपर और नाव पर कार्रवाई की तो उसे जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के लिए जैसे ही अफसरों की टीम मौके पर पहुंची तो रेत माफिया के लोग मौके से गायब हो गए लेकिन अवैध खनन में उपयोग की जा रहीं मशीनें सब गायब हो गई ।
खनिज अघिकारी राजेन्द्र परमार ने बताया कि संयुक्त दल की छापामार कार्रवाई में 02 डम्पर, 04 ट्रेक्टर ट्रॉली ट्रेक्टर सहित तथा 09 नाव जप्त की गई। जप्त सभी नावों सेे इंजन निकाल कर थाने में रखा गया है। इनके द्वारा खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान सभी वाहन चालक एवं अन्य लोग एवं छोड़कर भाग गए।
इस छापामार कार्रवाई में बुधनी नसरुल्लागंज एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया, दिनेशसिंह तोमर एसडीओपी पुलिस श्री पटेल तथा खनिज निरीक्षक श्री संतोष सूर्यवंशी, टीआई रेहटी अरविन्द कुमरे, नसरूल्लागंज टीआई सुश्री कंचन ठाकुर के अलावा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी भी शमिल थे। श्री परमार ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी।