सीहोर ..पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुचे थे देर रात सीहोर कोरोना काल में असमय मृत्यु हो जाने वाले व्यक्तियो को दी श्रद्धांजलि….कांग्रेस द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल हुए थे दिग्विजय सिह के साथ सहित कई कांग्रेसी रहे मौजूद…
प्रदेश की और केंद्र की भाजपा सरकार पर साधा निशाना..पिछले दिनों कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगो की आत्मा की शांति के लिए एक श्रधांजली सभा कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित की गयी,जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए ।
सीहोर के टाऊनहाल में आयोजित श्रधांजलि सभा में पूर्व CM दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेसियो ने प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ….
इस दौरान कांग्रेसियो मौन रखकर भी श्रद्धांजली भी दी ।
श्रधांजली सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा,कि राहुल गांधीजी ने फ़रवरी 2020 में ही कह दिया था,कि गम्भीर संकट आने वाला है,होशियार हो जाना चाहिए,लेकिन PM जी और स्वास्थ्य मंत्री जी ने मखौल उड़ाया और कहा,कि हमारी पूरी तैयारी है,हर तरह से हम निपटने के लिए तैयार है…प्रधानमंत्रीजी यहाँ तक कह दिया,कि महाभारत हम 18 दिनों में जीते थे,कोरोना से 21 दिन में हम विजय प्राप्त कर लेंगे….21 दिन छोड़कर 21 महीने होने वाले है, लेकिन व्यवस्था नही पूरी हो पायी ।
मैंने स्वयम् ने 16 सितम्बर 2020 में यह कहा था,कि ऑक्सीजन की भारी किल्लत है….कालाबाज़ारी हो रही है,इसे तत्काल रोकिये….स्वास्थ्य मंत्रीजी को मैंने 17 सितम्बर को पत्र भी लिखा उसके बाद भी सरकार ने कोई व्यवस्था नही की,और हालात फिर ये हुए,कि अप्रैल और मई के महीने में अपने निकट के रिश्तेदारो को ईलाज कराने के लिए हमारे लोग ऑक्सीजन के लिए भटकते रहे….सैकड़ो मौते तो इसलिए हो गयी,क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गए थे,यही व्यवस्था पहले से कर ली होती तो शायद ये हालात नही होते ….और अपैल और मई के महीने में तो ऐसा लग रहा था,कि सरकार है,ही नही,भगवान भरोसे छोड़ दिया था ।रेमडीसीवर सहित और भी दवाईयाँ जो बाजार में नही मिल रही थी,उन्हें प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओ को दे दिया,बाँटने के लिए,ये सरेआम गैरकानूनी था,क्योंकि बिना ड्रग लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति यह बेच नही सकता….यहाँ तक,कि एक माननीय मंत्री जी के ड्रायवर को भी पकड़ा गया । हम केंद्र सरकार और उच्चतम न्यायालयजी से मांग करते है,कि जिसका RTPCR टेस्ट पॉजिटीव आया उसको मुआवज़ा मिलना चाहिए,और जिसका RTPCR टेस्ट नेगेटिव आया है,लेकिन लंग्स में उसको नुकसान पहुँचा है,और CT स्केन में बताया जाता है,तो उसको भी मुआवज़ा मिलना चाहिए । सस्पेक्ट कोविड का भी उल्लेख भी यदि मेडिकल Test में है,और उसके ट्रीटमेन्ट में यदि कोविड का ट्रीटमेंट दिया गया है,तो उसको भी मुआवज़ा मिलना चाहिए। वहीं मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल को जगह मिलने पर भी बधाई दी,वही मोहन भगवत के ट्वीट पर प्रहर को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा डीएनए हिंदू और मुसलमान का एक है तो फिर धर्म परिवर्तन के कारण की क्या आवश्यकता है लव जिहाद कानून की क्या आवश्यकता है मोहन भगवत जी और वैसी का दोनों का डीएनए?