सीहोर,अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर ने श्यामपुर तहसील कार्यालय एवं तहसील न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों की समस्याओं, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती सनोबर ने राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने तथा लंबित सीमांकन, नामांकन, बंटवारा व बटान जैसे आवेदन पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसील परिसर में साफ-सफाई रखने के लिए कहा। उन्होंने राजस्व पंजी भी देखीं तथा कर्मचारियों से भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय के समस्त रिकार्ड का बेहतर ढंग से रखरखाव के निर्देश दिए।