पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एंव सलकनपुर मंदिर के विकास की कार्य योजना बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपरिवार सलकनपुर देवी धाम में माता बिजासन देवी की पूजा अर्चना की

सीहोर… मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम में माता बिजासन देवी की सपरिवार पूजा अर्चना की। उन्होंने देश प्रदेश के खुशहाली की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की पत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय चौहान तथा कुणाल चौहान ने भी पौधारोपण किया।पूजा अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से कहा कि कार्य योजना ऐसी बनाएं ताकि मंदिर परिसर की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देश विदेश में एक अलग पहचान बने।उन्होंने सलकनपुर ट्रस्ट के कार्यालय परिसर में एनएचएआई द्वारा 3800 करोड़ रुपये से अधिक के बुधनी क्षेत्र के प्रगति रथ एवं प्रस्तावित कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।सलकनपुर मंदिर के विकास की कार्य योजना बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।
सलकनपुर मंदिर परिसर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर परिसर के विकास, श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं तथा सौंदर्यीकरण की कार्य योजना बनाकर एक माह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य योजना ऐसी बनाएं जिससे मंदिर को भव्य स्वरूप मिले तथा देश विदेश में एक अलग पहचान बने । उन्होंने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत संसाधन एवं सुविधाओं से सम्बंधित विस्तृत कार्य योजना बनने के निर्देश दिए। बैठक मे लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई,वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल तथा मध्य प्रदेश पर्यटन निगम के एमडी एस. विश्वनाथन, भोपाल संभागायुक्त कविन्द्र कियावत, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह तथा अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page