▪︎सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का प्राथमिकता से करें निराकरण – कलेक्टर

मांग के अनुरूप खाद-बीज की उपलब्धता के कलेक्टर ने दिए निर्देश
▪︎टीएल मीटिंग
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने विभागों के समय सीमा वाले पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए लंबित पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने विभागवार अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन शासकीय सेवकों की कोविड-19 के कारण मृत्यु हुई है] उनके अनुकम्पा नियुक्ति तथा परिवार पेंशन संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराया जाए।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने सीएम हेल्पलाईन, समाधान आनलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले में चल रहे अनेक विभागों के निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत, हर्ष सिंह,अपर कलेक्टर गुचा सनोबर,डिप्टी कलेक्टर आदित्य जैन, ब्रजेश सक्सेना,एसडीएम रवि वर्मा सहित सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
वैक्सीनेशन महाअभियान
जिले में कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार एक जुलाई से तीन जुलाई तक वृहद स्तर वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा 21 जून को आरंभ से लेकर अभी तक जिला स्तर से लेकर ग्रामीण अंचल में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों ने पूरी गम्भीरता और सक्रियता से काम किया है। उसी तरह आगामी दिनों में भी काम करने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि वैक्‍सीन की उपलब्धता के अनुसार लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया जाए।
आक्सीजन प्लांट और सीटी स्कैन
कलेक्टर श्री ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान जिले के लिए स्वीकृत आक्सीजन प्लांट और सीटी स्कैन
मशीन लगाने संबंधी जानकारी लेते हुए का कि आक्सीजन प्लांट के निर्माण संबंधी कार्यवाही को गति दी जाए। उन्होंने कहा कि जुलाई में सभी स्वीकृत आक्सीजन शुरू हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए।
खाद-बीज की उपलब्धता
कृषि विभाग की समीक्षा के कामकाज की समीक्षा दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले में किसानों की मांग के अनुरूप् डीएपी और यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सोसायटियों पर आवश्यकतानुसार खाद की पर्याप्त उपलब्धता रहे, जिससे कि किसानों को परेशान न होना पड़े। बैठक में कृषि विभाग के जिलाधिकारी ने बताया कि 13 हजार टन यूरिया व 10 हजार टन डीएपी उपलब्ध है।
जिले में मूंग उपार्जन
जिले में मूंग उपार्जन तथा खरीदी केन्द्रों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री ठाकुर ने हुए कहा कि जिन केन्द्रों में मूंग की खरीदी प्रारंभ नहीं हुए है, वहां शुरू की जाए तथा जिन केन्द्रों पर खरीदी चल रही है वहां खरीदी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किसानों को भेजे जाने वाले एसएमएस की संख्या बढ़ाई जाए। बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले में 26216 किसानों ने पंजीयान कराया है जिसमें 26100 किसानों के पंजीयन का सत्यापन किया गया है। बैठक में कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि अभी तक 3000 हजार किसानों को एसएमएस भेजे गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page