सीहोर, इस कोरोना माहमारी मै आपदा मै अवसर तलाश रहे एलोपैथी डा़क्टरो के क्लीनिक पर जिला प्रशासन का डंडा चलना शुरु हो गए है लगातार सीहोर जिले मै स्वास्थ्य राजस्व पुलिस की सयुक्त कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ झोलाछाप डाक्टरों मैं हडकंप मचा दिया है गौरतलब है कि
इछावर के वार्ड क्रमांक सात शिवाजी कॉलोनी स्थित होम्योपैथी डॉक्टर जितेन्द्र नागर का क्लीनिक आदित्य जनरल चिकित्सा तहसीलदार जिया फातिमा तथा नायब तहसीलदार डॉली रैकवार तथा डॉक्टर राही राठौर ने कार्यवाही करते हुए होम्योपैथी अस्पताल सील कर दी है। जांच के दौरान होम्योपैथी डॉक्टर जितेन्द्र नागर द्वारा एलोपैथी पद्धति से मरीजों का इलाज किया जा रहा था।
एलोपैथी इलाज करने वाली होम्योपैथी डॉक्टर का क्लीनिक सील