सीहोर… जिले के नवागत कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने मैदानी दौरे शुरू कर दिए हैं। सोमवार को वे बुधनी, शाहगंज, बकतरा, रेहटी सहित कई स्थानों पर गए और कोरोना की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाएं देखीं। कलेक्टर दौरे के दौरान बकतरा ,शाहंगज,रेहटी अस्पताल भी पहुंचे और यहां पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया, कोविड वार्ड भी देखा। इस दौरान वे यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए और अस्पताल प्रबंधन एवं स्टॉफ की तारीफ करते हुए उन्हें शाबासी दी।
इस समय प्रशासन कोरोना की दूसरी लहर को खत्म करने की कवायद में जुटा हुआ है। इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं, लेकिन इसके साथ ही तीसरी लहर की चेतावनी ने दी चिंता में डाल दिया है। तीसरी लहर से पहले व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जहां जिला कोविड प्रभारी मंत्री, अधिकारी और जनप्रतिनिधियों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है तो वहीं अधिकारियों ने मैदानी दौरे भी शुरू कर दिए हैं। सीहोर कलेक्टर के रूप में दो दिन पहले ही आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कार्यभार संभाला है। इससे पहले अजय गुप्ता यहां पर कलेक्टर थे और वे कम फिल्ड मै दिखाई देते थे ,और आम नागरिकों से भी नही मिलते थे। कोरोना पर नियंत्रण नही कर पाने के चक्कर मै तबादला कर दिया सरकार ने लेकिन अब कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के आते ही लोगों मै विकास कामों ओर आम जन की सुनवाई होगी इससे खुश दिखाई दे रहे है दो दिन आते ही दौरे भी शुरू कर दिए हैं।
तीसरी लहर से निपटना सबसे बड़ी चुनौती-
इस समय तीसरी लहर की चेतावनी प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। दरअसल इस लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों में देखने को मिलेगा, ऐसी बातें सामने आ रही हैं। इसको लेकर प्रशासन भी चिंतित है और अभी से इससे निपटने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। यहां बता दें कि बुधनी में 300 बिस्तरों का कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोविड सेंटर बनाए गए हैं।
जुटी हुई है डॉक्टरों की टीम-
जिलेभर में डॉक्टरों की टीम दिन-रात कोविड वायरस की रोकथाम को लेकर इलाज करने में जुटी हुई है। रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ मेहरबान सिंह भी अपनी टीम के साथ सेवा कार्य में लगे हुए हैं। कलेक्टर ने दौरे के दौरान जब अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी तो वे खुश हुए और उन्होंने अस्पताल टीम को बधाई दी।