सीहोर…. कहते हैं कि गरीब असहाय की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य का काम नहीं होता है इसी का मन में संकल्प लेकर मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास अभियंता संघ द्वारा लोगों की मदद करने में जुटा है हर दिन नई पहल कर जरूरतमंदों को राशन सामग्री प्रदान कर उनकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास अभियंता संघ द्वारा इछावर के वार्ड क्रमांक 12 में 50 गरीब परिवारों को राशन वितरण किया इस पैकेट में आटा दाल चावल मिर्ची मसाला तेल आदि सभी सामग्री रखी गई है कोरोना संकटकाल में कोरोना कफ्यू लागू होने के बाद से ही अभियंता संघ के अध्यक्ष एके पंथी ,सुप्रिया दुफारे,आर एस तोमर,दीपेश रावल,प्रियंका बघेल ,मेहताब सिह अहिरवार ,अनिल सेन ,विजय झारिया,सहित सभी इंजीनियर इस नेक काम लगे हुए हैं इछावर वार्ड क्रमांक 12 में पहुंचकर एसडीएम विष्णु यादव, तहसीलदार जिया फातिमा ,जनपद सीईओ आयुषी गोयल के साथ मिलकर अभियंता संघ के अध्यक्ष ने राशन वितरण किया