सीहोर…गांव में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकारों प्रशासनिक अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं, इसके बावजूद गांव में संक्रमण पहुंच रहा है. संक्रमण रोकने के लिए कुछ अधिकारियों ने अनोखे तरीके निकाले हैं. ऐसे अधिकारियों में ही शामिल हैं मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर एसडीएम विष्णु यादव इन्होंने प्रयोग के तौर पर आदिवासी गांव बलोड़िया जहाँ की आबादी 1500 है वह पर पांच बच्चें प्रियंका ,शैलेंद्र, संदीप ,प्रमोद, अर्जुन ,की एक टीम बनाकर उन्हें संक्रमण ना फैले इसलिए निगरानी के लिए तैनात कर दिया है.बच्चों की टीम गांव में होने वाली हर गतिविधि की जानकारी एसडीएम को मोबाइल के माध्यम से देती है, गांव में किस व्यक्ति को सर्दी खांसी बुखार है, कौन गांव से बाहर गया कौन शादी में शामिल हुआ, यहां तक की वीडियो और फोटो भी व्हाट्सएप किए जाते हैं. गांव की हर जानकारी प्रतिदिन एसडीएम को पहुंच जाती है. जिसकी वजह से इस गांव में कोरोना संक्रमण अब तक नहीं फैला है.लगातार एसडीएम विष्णु यादव ,तहसीलदार जिया फतिमा,नायब तहसीलदार डाली रेखवार ,सुनितासिहं सहित पूरी टीम के साथ गांव मै मानिटरिंग भी करने पहुंच जाते है ओर बच्चों की टीम को देखतें है
एसडीएम का कहना है कि गांव में लोग सर्दी जुखाम बुखार तथा कोरोना के अन्य लक्षणों को छुपा रहे हैं, ऐसे लोगों की ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट करने के लिए बच्चे सबसे अच्छे माध्यम हैं।
विष्णु यादव एसडीएम इछावर