कोरोना पर जमीनी हकीकत जानेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे बुधनी नसरुल्लागंज शाहंगज ,उपचार चल रहे उन मरीजों से वीडियो कॉलिंग कर की चर्चा, कोविड केयर अस्पताल में फायर, पानी सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे जाने के दिये

सीहोर.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उनकी विधानसभा क्षेत्र बुधनी ,शाहगंज ,नसरुल्लागंज बुधनी बनाए गए कोविड केयर सेंटर, एकलव्य परिसर में की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।मुख्यमंत्री ने इस दौरान कोविड सेंटर में उपचाररत मरीजों से चर्चा वीडियो कॉलिंग कर चर्चा की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉल के माध्यम से कोविड सेंटर में भर्ती प्रियंका , रुद्र, शिवम और राजेश से बात की। उन्होंने कहा कि चिंता न करे मुख्यमंत्री और पूरी सरकार आपके साथ है और उपचार आदि उत्कृष्ट किया जाएगा। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड केयर सेंटर बनाये जाएंगे जहां मरीजों के लिये सभी व्यवस्थाएं होंगी। बुधनी में एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में 300 बेड का कोविड केयर सेंटर की समीक्षा के दौरान बोल रहे थे।
      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर को 300 बेड्स के साथ शीघ्र शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अस्थाई कोविड केयर अस्पताल के जैसे बनने से स्थानीय मरीजों को दूसरे शहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रेपिड रिस्पोंस टीम द्वारा मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी।
      एकलव्य आवासीय परिसर में बनाये जा रहे कोविड अस्पताल के मुआयना के दौरान उन्होंने आईटीसी कंपनी के इंजीनियर और वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की और ले-आउट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। आईटीसी के पदाधिकारियों ने बताया कि तीन फेस में इस अस्पताल को बनाया जायेगा। इसके प्रथम चरण में 144 बेड 20 मई तक बनाए जाएंगे जो आक्सीजन युक्त रहेंगे। इसके पश्चात द्वितीय और तृतीय फेस अगले 15 दिन में बनकर तैयार होंगे। श्री चौहान ने कोविड अस्पताल के ले-आउट देखने के बाद निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाए और गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड अस्पताल के समीप ही शौचालय बनवाएं जाएं ताकि भर्ती मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने अस्पताल बनाने के दौरान फायर सेफ्टी, पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहने के निर्देश भी दिये।
      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page