सीहोर…इन दिनों कोरोना संक्रमण की लहर पूरे देश मे भयाक्रांत माहौल को बनायें हुए है।मध्यप्रदेश के सीहोर में भी स्थिति इस समय संक्रमण को लेकर चिंताजनक है और कोरोना ने कई लोगो की जान ले ली है।सीहोर सीएम का ग्रह जिला है और इस समय संक्रमण की रोकथाम को लेकर यहाँ पदस्थ अधिकारियों की जिमेदारी भर ज्यादा बढ़ गई है । जिले में पदस्थ एसपी एस एस चौहान की पत्नी और बच्ची संक्रमित है,लेकिन परिवार की सुरक्षा के साथ लगातार जनजागृति लाने के लिए एसपी के कदम अभी भी पूरे मनोबल से आगे बढ़ रहे है।
जिले में पुलिस और स्वास्थ्य सेवाओ में लगे कई कर्मचारी ,अधिकारी और उनके परिजन इस समय संक्रमण की गिरफ्त में है।एसपी श्री चौहान भी उनमें से एक है।पिछले दिनों उनकी पत्नी और बच्ची जांच के बाद संक्रमित पाई गई।एसपी श्री चौहान के लिए इसके बाद जिम्मेदारी दोहरी हो गई।वह परिजनों को भी पूरा ध्यान रख रहे है साथ ही लगातार अपने मातहतों का मनोबल बढ़ाने में भी पीछे नही है।एसपी श्रीचौहन लगातार संक्रमण की दूसरी लहर में भी सक्रिय है और पूरे जिले में मातहतो का मनोबल बढ़ाने के साथ संक्रमण से बचाव के लिए पूरे जिले में घूम कर जन जाग्रति लाने का प्रयास कर रहे है।
वह अपने परिजनों के संक्रमित होने के बाद भी पूरे आत्मबल से सुबह होते ही जिले के विभिन्न क्षेत्री में पहुँच रहे है।एसपी श्री चौहान कहते है कि पारिवारिक जिमेदारी और अपने कर्तव्य को एक साथ निभाने में थोड़ी कठिनाई जरूर आती है,लेकिन यदि मन मे विश्वाश हो तो निश्चित ही ऐसे कठिन समय से भी आसानी से पर पाया जा सकता है।वह कहते है कि हमारा फर्ज है कि परिवार के साथ ही सामाज को भी इस संक्रमण से लड़ाई लड़ने में मेरे अधीनस्थ सहयोगी ओर परिवार मेरा संबल है।