सीहोर...कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान ने हमराह लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव, डीएसपी अर्चना अहीर, थाना प्रभारी बुधनी आर.एन. यादव, थाना प्रभारी शाहगंज नरेन्द्र कुलस्ते एवं सीएमओ शाहगंज के साथ थाना शाहगंज क्षेत्र के ग्राम जोनतला, नांदनेर, डोबी, नारायणपुर, जनवासा, एवं स्थानीय शाहगंज में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानियों के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अपील की गई की शासन के द्वारा जारी गाइड लाइन का एवं कोरोना कर्फ्यू का अच्छे से पालन करे ताकि इस महामारी से बचा जा स
के ।