भोपाल संभाग आयुक्त कविन्द्र कियावत ने नसरुल्लागंज के शासकीय छात्रावास स्थित कोविड केयर सेंटर सहित अनेक ग्राम पंचायतों के कोरेण्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायतों में बनाये जा रहे कोरेन्टाइन सेंटरों की जानकारी ली।
संभाग आयुक्त श्री कियावत ने नसरूल्लागंज जनपद की ग्राम पंचायत पिपलानी, ईटावाखुर्द, हमीदगंज, बाईं के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जाकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए क्वांरेंटाइन सेंटरों में मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किल कोरोना अभियान डोर टू डोर सर्वे पूरी गंभीरता से किया जाए और इस अभियान की मॉनिटरिंग की जाए। श्री कियावत ने कहा कि जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जाए। जिन दुकानों के लिए जो समय निर्धारित है वह उसी समय सीमा में खोली एवं बंद की जाए। इस दौरान नसरुल्लागंज एसडीएम डीएस तोमर सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।