सीहोर ..
देश में कोरोना लगातार विकराल हो रहा है लोग अस्पताल में भर्ती होने से लेकर इंजेक्शन तक के लिए भटक रहे इसी दौड़-धूप के बीच लगातार जाने जा रही है स्थिति इतनी भयानक हुई इसका अंदाजा विशेषज्ञों को भी नहीं था इन्हीं सब मुद्दों पर कोरोना कर्फ्यू के चलते गरीब मजदुर परिवारों के समाने रोजी रोटी संकट गहरा जा रहा जिसको देखते हुये सीहोर जिले कि रेत ठेकेदार पावर मैक कम्पनी द्रारा गरीब मजदुरो के सेवा कर रही कम्पनी द्रारा गरीब मजदुर परिवारों को 15दिवस का सुखे भोजन समाग्री सहित अन्य उपयोगी समान का पैकेट घर पहुचा रही जिसमे आटा दाल चावल तेल शक्कर चायपत्ती सहित अन्य समाग्री है कम्पनी के मैनेजर विनोद , पारुल शर्मा ने बताया कि कोरोना काल व संकट काल मे हमारी कम्पनी सेवा के लिये हमेशा प्रशासन को साथ मिलकर जरुरत मंदो कि मदद करती रही है उसी क्रम मे अब हमारी कम्पनी गरीब मजदूर परिवारों को सुखा राशन समाग्री के 15सो पैकेट का वितरण कर रही एक पैकेट मे करीब 15दिवस का राशन व अन्य उपयोगी समाग्री रखी गई है हम प्रशासन व पत्रकारो द्रारा चिन्हित व्यक्तियो को उक्त पैकेट दे रहै है व आगे भी लोगो कि मदद करते रहेंगे