कोरोना की चेन ब्रेक करने कोरोना कर्फ्यू का पालन सुश्चित करने के
मंत्री श्री सारंग ने दिए निर्देश
जिला अस्पताल में कोरोना हेल्प डेस्क शुरू करने के मंत्री ने दिए निर्देश

सीहोर
चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं सीहोर जिला कोविड प्रभारी विश्वास सारंग ने जिला पंचायत सभाकक्ष में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री सांरग ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं उपचार की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों का त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए कोरोना कर्फ्यू का पालान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोराना कर्फ्यू के दौरान लोगों की परेशानियों का भी ध्यान रखा जाए। बैठक में श्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा था जो कि सरकार के प्रयास से कोरोना संक्रमण के प्रसार में कमी आने लगी। वर्तमान में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा कि सीहोर में जल्दी ही कोविड सहायता केन्द्र शुरु किया जाएगा। जिसमें सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी के मरीजों को तत्काल दवाई उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मरीज को घर में रहने की सलाह दी जाएगी। कोविड संक्रमण के लक्ष्ण वाले मरीजों को तत्काल प्राथमिक स्तर पर ही उपचार मिलने से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना नहीं रहेगी। उन्होंने कोविड कार्य में लगे स्वास्थ्य अमले से कहा कि जो डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्टॉफ अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें, जिससे कि मरीजों को समुचित उपचार मिल सके तथा उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामान न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल परिसर में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। इस हेल्प डेस्क से कोविड संक्रमित मरीजों के परिजनों को मोबाइल से एवं वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा बात कराई जा सके। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि किराने की दुकानें बंद रहेंगी और केवल होम डिलेवरी सेवा ही चालू रहेगी। उन्होंने कहा कि गंगा आश्रम क्षेत्र में प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए मेडिकल स्टोर एवं निजी अस्पतालों के सामने गोले बनवाए जाएं जिससे कि इलाज के लिए एवं दवाई लेने आए लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में जो कोविड केयर सेंटर बने हैं उनमें मरीजों को कोई परेशानी न हो। सभी जरूरी सुविधा एवं व्यवस्था की जानकारी जिला मुख्यालय पर निरंतर मिलती रहे। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक करते हुए अपील की जाए कि शादी, समारोह जैसे कार्य न करें और स्वयं ही जनता कर्फ्यू लगाएं एवं पालन करें। मंत्री श्री सारंग ने किल कोरोना अभियान को और अधिक तेजी से चलाने के लिए कहा ताकि जल्द लोगों का परीक्षण कर कोरोना संदिग्ध लक्ष्ण वाले लोगों की जल्द जांच एवं उपचार किया जा सकेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे लोगों को जागरूक करें कि कोरोना कर्फ्यू का पालन स्वयं जनता सुनिश्चित करें। उन्होंने ने लोगों द्वारा स्वयं मोहल्ला एवं गली एक सप्ताह के लिए स्वयं बंद रखने का संकल्प लेने के लिये कहा। साथ ही लोगों की मदद के लिये अपने स्तर पर हेल्प डेस्क शुरू करने की जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों से अपील की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिये जिले भर में किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए गए। बैठक में विधायक सुदेश राय, जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, एसपी एसएस चौहान, एडीएम श्रीमती गुंचा सनोबर, सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page