कलेक्टर अजय गुप्ता ने कोरोना कर्फ्यू में दिए जा रहे सहयोग के लिए सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिये वर्तमान कर्फ्यू को 8 मई की सुबह 06 बजे तक के लिये आगे बढ़ाया गया है। श्री गुप्ता ने इस अवधि में पूर्व की भांति नागरिकों से सहयोग की अपील की है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें तथा कोरोना कर्फ्यू में छूट की अवधि में दुकान से सामग्री क्रय करते समय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें।
ड्यूटी के दौरान परस्पर एक दूसरे का उत्साहवर्धन करेंकलेक्टर अजय गुप्ता ने कोविड के विरूद्ध लड़ाई में दिन-रात काम कर रहे सभी शासकीय सेवकों के कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में सभी ने कोविड ड्यूटी में अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन से किया है। श्री गुप्ता ने कोविड ड्यूटी में लगे सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से स्वयं का भी बचाव करने का अग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस तथा कोविड कार्य में सेवा दे रहे वालेंटियर, समाजसेवियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों सहित उन सभी लोगों का स्वस्थ रहना जरूरी है जो कोविड के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने कोविड के विरूद्ध लड़ाई में लगे सभी से कोविड गाइड का पालन करने की अपील की है। साथ ही ड्यूटी के दौरान सभी से परस्पर एक दूसरे का उत्साह वर्धन करने के लिए कहा।