सीहोर
महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीहोर जिले की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पद पर प्रदीप चौहान एवं समिति में चार अन्य सदस्यों की नियुक्ति की गयी है। प्रदीप चौहान एवं चारों सदस्यों ने पुराना कलेक्ट्रेट स्थित बाल कल्याण समिति के आफिस पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
समिति के जिन चार सदस्यों को नियुक्त किया गया है उनमें श्रीमती पूजा खनूजा, डॉ.विजेन्द्र सिंह राठौर, श्रीमती मनिता सक्सेना, मुकेश राठौर शामिल हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल खत्री ने सभी को जेजे एक्ट के नियमानुसार कार्य करने की शपथ दिलाई।
नवनियुक्त बाल कल्याण समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि जिले में बालकों के प्रति होने वाली हिंसा को रोकने के लिये बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम का पालन सुनिश्चित करना समिति की पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही बालकों के प्रति आपराधों को रोकने के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा। बैठक में बालकों के अधिकारों के व्यापक प्रचार प्रसार सहित अनेक विषयों पर चर्चा की गयी।