सीहोर.. इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार और प्रशासन समाजसेवी मीडिया अपनी अपनी भूमिका अदा कर रहे है लोगों को इस बिमारी से बचाने के लिए दिनरात लगे हुए वही आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में पावर मेक कंपनी की तरफ से कोरोना की रोकथाम हेतु नसरुल्लागंज एसडीएम दिनेश तोमर को 500 मास्क,5 लीटर सेनेटाइजर एवं कोरोना रोकथाम में कार्य करने वाले अधिकारियों हेतु फेस शील्ड प्रदान की गई।*
*कंपनी के मैनेजर पारुल शर्मा एवं विनोद जी ने बताया हमारी कंपनी इस माहमारी के दौर मै सरकार और प्रशासन के साथ खड़ी है और ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे कर्मचारी पहुंचकर मास्क सैनिटाइजर वितरण भी कर रहे है और समझाईश भी दे रहे है।